SSC CGL Notification 2025: एसएससी सीजीएल भर्ती का नोटिफिकेशन, आयु सीमा, पात्रता यहाँ देखें


 

SSC CGL Notification 2025

एसएससी सीजीएल हमारे देश की एक जानी-मानी परीक्षा है जिसमें शामिल होने के लिए भारी संख्या में विद्यार्थी तैयारी करते हैं। ‌जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जो नए संशोधित कैलेंडर को जारी किया गया है इसमें एसएससी सीजीएल एग्जाम से संबंधित जानकारी दी गई है।

आपको जानकारी के लिए बता दे कि आयोग की तरफ से 9 जून को एसएससी सीजीएल की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन की घोषणा की जाएगी। हालांकि इस नोटिफिकेशन को पहले एसएससी की तरफ से 22 अप्रैल वाले दिन जारी किया जाना था। लेकिन इस विज्ञापन को 22 अप्रैल को घोषित नहीं किया गया था।

इस प्रकार से स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में बहुत सी भर्तियों की परीक्षा से संबंधित एग्जाम कैलेंडर की घोषणा की है। तो हम आपको यहां बता दें कि अगर आप एसएससी सीजीएल परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो हम आपको इसके नोटिफिकेशन की पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। इसलिए अगर आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी चाहिए तो हमारा यह लेख पूरा पढ़ लेना चाहिए।

SSC CGL Notification 2025

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से एसएससी सीजीएल की परीक्षा के लिए जून के महीने में नोटिफिकेशन की घोषणा हो जाएगी। बताते चलें कि कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल की इस परीक्षा हेतु 9 जून को आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

जब नोटिफिकेशन की घोषणा कर दी जाएगी तो इसके बाद अभ्यर्थी 9 जून से ही अपना आवेदन फार्म जमा कर सकेंगे। ‌यहां आपको हम यह महत्वपूर्ण जानकारी भी बता दें कि आवेदन की अंतिम तारीख आयोग की तरफ से 14 अगस्त रखी जाएगी। एसएससी सीजीएल हेतु एग्जाम का आयोजन फिर 13 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक करवाएगा।

तो इसलिए अब देखना यह है कि एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन के अंतर्गत कितने पदों की भर्ती के लिए परीक्षा करवाई जाएगी। तो इस बारे में पूरी जानकारी 9 जून को आधिकारिक विज्ञापन जारी होने के पश्चात ही प्राप्त हो सकेगी।

एसएससी सीजीएल शानदार नौकरी पाने का मौका

आपको जानकारी के लिए बता दें कि एसएससी सीजीएल परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को ग्रुप सी और साथ में ग्रुप बी के विभिन्न पदों के लिए नियुक्त किया जाता है। इसमें इनकम टैक्स डिपार्मेंट, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन, कस्टम और साथ में अन्य सरकारी विभागों में और मंत्रालयों के पद सम्मिलित किए गए होते हैं।

एसएससी सीजीएल परीक्षा के अंतर्गत ऐसे अभ्यर्थियों को मौका दिया जाता है जो ग्रेजुएशन कर चुके हैं। जो विद्यार्थी परीक्षा में सफल हो जाते हैं इन्हें प्रतिष्ठित पदों पर नौकरी करने का अवसर प्रदान किया जाता है।

एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए आयु सीमा

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा करवाई जाने वाली एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन दे सकते हैं इनकी आयु सीमा कुछ इस प्रकार से होनी चाहिए –

  • उम्मीदवार की एसएससी सीजीएल परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल तक रखी गई है।

  • जबकि इस भर्ती परीक्षा के लिए अधिकतम आयु आयोग के द्वारा 27 साल निर्धारित की गई है।

  • लेकिन आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु में छूट मिलेगी।

एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली एसएससी सीजीएल की परीक्षा के लिए अनिवार्य है कि उम्मीदवारों में निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता हो –

  • आवेदन जमा करने वाले उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण किया होना चाहिए।

  • इस भर्ती की शिक्षा से संबंधित जानकारी एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन में जारी की जाएगी जिसे आप ठीक से पढ़ कर समझ सकते हैं।

एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आपको आयोग द्वारा करवाई जाने वाली एसएससी सीजीएल परीक्षा में शामिल होना है तो तब आपको इसके लिए निम्नलिखित तरीके से अपना आवेदन जमा करना पड़ेगा –

  • सर्वप्रथम आपको संबंधित नोटिफिकेशन की घोषणा के बाद आयोग की वेबसाइट पर चले जाना है।

  • अब आपको होम पेज पर पहुंच कर नोटिफिकेशन वाले सेक्शन में चले जाना है।

  • यहां पर आपको अप्लाई ऑनलाइन वाला बटन मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।

  • अब आगे आपको एसएससी सीजीएल एग्जामिनेशन 2025 अप्लाई ऑनलाइन लिंक को दबाना है।

  • यहां पर अब आपके सामने एसएससी सीजीएल परीक्षा का आवेदन फॉर्म आ जाएगा जिसमें आपको जरूरी विवरण को दर्ज करना है।

  • सभी पूछे गई जानकारी को दर्ज करके आपको फिर जरूरी दस्तावेज अपलोड करने हैं।

  • इसके बाद आपको अपने आवेदन शुल्क को चुकाना है और अपना फॉर्म सबमिट कर देना है।

Post a Comment

0 Comments